![परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/89c8a0e97ab083c75cc81e4a7f8f13a6.jpg)
परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज सुबह वाशिंगटन पहुंचे। इस सम्मेलन में करीब 50 देशों के शीर्ष नेता परमाणु हथियारों और सामग्री के खतरे के आकलन और इस बारे में विचार साझा करेंगे।