![क्यूएस फोर स्टार रेटिंग पाने वाला पहला संस्थान बना वीआईटी यूर्निवर्सिटी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/35cc0b7667dd35675ba7eec0095ca3be.jpg)
क्यूएस फोर स्टार रेटिंग पाने वाला पहला संस्थान बना वीआईटी यूर्निवर्सिटी
वेल्लोर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) यूनिवर्सिटी को भारत में शिक्षा के क्ष्ोत्र में वैश्विक स्तर पर क्यूएस रैकिंग पाने वाली पहली यूनिवर्सिटी बन गई है। क्यूएस फोर स्टार की रैकिंग के साथ ही वीआईटी को पांच अन्य कैटेगरी में फाइव स्टार रेटिंग दी गई है। यह कैटेगरी अध्यापन, इनोवेशन, सुविधाओं, रोजगार के अवसर और समावेशी गुणों के क्षेत्र के लिए मिला है।