टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने चौंकाते हुए अपना 79वां जन्मदिन संघ के मुख्यालय नागपुर में मनाया। यहां जन्मदिन जैसा जश्न का जोश नहीं था पर सौहार्दपूर्ण मुलाकात की ऊर्जा मुख्यालय से बाहर आई और खबर का सबब बनी। रतन टाटा के साथ भाजापा की नेता शाइना एन. सी थीं। टाटा अपने विशेष विमान से नागपुर पहुंचे थे।
वेल्लोर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) यूनिवर्सिटी को भारत में शिक्षा के क्ष्ोत्र में वैश्विक स्तर पर क्यूएस रैकिंग पाने वाली पहली यूनिवर्सिटी बन गई है। क्यूएस फोर स्टार की रैकिंग के साथ ही वीआईटी को पांच अन्य कैटेगरी में फाइव स्टार रेटिंग दी गई है। यह कैटेगरी अध्यापन, इनोवेशन, सुविधाओं, रोजगार के अवसर और समावेशी गुणों के क्षेत्र के लिए मिला है।