
रोल्स-रॉयस की नजर भारतीय अरबपतियों पर
सुपर लक्जरी कार रॉल्स-राॅयस की भारत में बिक्री तेज करने की योजना, कंपनी के कारों की कीमत 4.5 करोड़ से लेकर 9 करोड़ रुपये तक है, सन 2023 तक भारत अरबपतियों की संख्या के लिहाज से चौथे स्थान पर होगा और इसी का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है रॉल्स-रॉयस।