भारत में सभी बलात्कारी नहीं, फिर भी अंदर झांके
भारत में बलात्कार की संस्कृति का हवाला देते हुए भारतीय छात्र को इंटर्नशिप के लिए मना करने वाली जर्मन प्रोफेसर बेक सिकिंगर भारत में जर्मन राजदूत की चिट्ठी के जरिये झाड़ के बाद बेशक अपने कहे से मुकर गईं हों लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन दिनों भारत सरकार और भारतीयों की जो छवि सामने आई है वह भारतीयों के लिए शर्मनाक है।