श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पंपोर की एक सरकारी इमारत में छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए चलाए जा रहे अभियान का बुधवार को तीसरा दिन रहा और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि 50 घंटे से ज्यादा समय से चल रहे अभियान में मारे गए दो आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, शनिवार को यमन में हुए हवाई हमले में 140 लोग मारे गए हैं और 525 लोग घायल हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग एक अंत्येष्टि कार्यक्रम के लिए जमा हुए थे। हमला सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गुट ने किया था।
हिजबुल मुजाहिद्दीन के टाप कमांडर बुरहान वानी की कूकरनाग के पास मुठभेड़ में मौत के विरोध में कश्मीर में शनिवार को हिंसा भड़क गई। कुलगाम में भीड़ ने पुलिस चौकियों, सुरक्षा बलों और भाजपा कार्यालय पर हमला बोला। कुल आठ लोग मारे गए हैं। यहां पुलिस फायरिंग में तीन प्रदर्शनकारी मारे गए और एक की भागते हुए नदी में डूबने से मौत हो गई। घायल चार अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने तीन थाने जला डाले। घाटी के इलाकों में कफ़र्यू लगा दिया गया। ट्रेन, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं ऐहतियातन बंद कर दी गई है। प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा रोक दी है।
अमेरिका के डलास में विरोध प्रदर्शन के दौरान दो स्नाइपर्स ने पुलिस अधिकारियों पर गोलियां बरसा दीं। पांच पुलिसवालों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। इनमें तीन मौके पर ही मारे गए। दो की मौत अस्पताल में हुई। डलास के पुलिस प्रमुख डेविड ब्राउन ने संवाददाताओं को बताया कि स्नाइपर्स ने अधिकारियों पर घात लगाकर हमला किया।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल गुरुवार को धमाकों से दहल गई। काबुल के बाहरी हिस्से में हुए विस्फोट में पुलिस के 40 जवानों के मारे जाने की खबर है। कुछ आम लोग भी मारे गए हैं।
सीमा सुरक्षा बल ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बांग्लादेशी के मारे जाने की घटना की स्टाफ कोर्ट आफ एनक्वायरी का आदेश देने के बाद एक अधिकारी सहित सात कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज स्वीकार किया कि कुछ कमियां थीं जिनकी वजह से पठानकोट में वायुसेना अड्डे पर आतंकी हमला हुआ। उन्होंने बताया कि हमला करने वाले सभी छह आतंकवदी मारे गए हैं। इन आतंकवादियों के पास कुछ पाकिस्तान निर्मित उपकरण थे।
पठानकोट वायुसैनिक अड्डे में छिपे दो और आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने आज मार गिराया। वहीं आतंकी हमले पर सरकार ने आज कहा कि अब तक छह आतंकवादी मारे जा चुके हैं। लेकिन सरकार ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सारे आतंकवादियों का सफाया हो गया है।
पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर आज तड़के बड़ा आतंकी हमला हुआ। सुबह 3.30 बजे शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने सभी 4 आतंकियों को मार गिराया जबकि एक कमांडो समेत 3 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ माना जा रहा है। पिछले छह महीने में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों का यह तीसरा हमला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की औचक लाहौर यात्रा के सिर्फ हफ्ते भर बाद हुआ है।