राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए समर्थित प्रत्याशी मीरा कुमार भले ही एनडीए समर्थित रामनाथ कोविंद से हार गईं हो, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कुछ उपलब्धियां हासिल की हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद ने 65.65 फीसदी वोट पाकर विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को बड़े अंतर से हराया है। हालांकि, विपक्ष की एकजुटता को पहले ही झटका लगा चुका था, लेकिन चुनाव के नतीजे कई राज्यों में कोविंद के पक्ष में क्रास वोटिंग को उजागर करते हैं। लगता है अंतर आत्मा की आवाज पर वोट देने की मीरा कुमार की अपील पर सबसे ज्यादा अमल कांग्रेसी विधायकों ने ही किया।
देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए हुए चुुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना के बीच कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा है कि उन्हें अपनी विचारधारा और अंतरआत्मा की आवाज पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि आज देखना है उनका ये विश्वास कहां तक सही है।
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए समर्थित रामनाथ कोविंद ने विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 3,34,730 वोटों से हरा दिया है। कोविंद 25 जुलाई को भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।
देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए संसद और राज्यों की विधानसभाओं में जारी मतदान के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार की जीत की उम्मीद जताई है।
देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए के लिए संसद और राज्यों की विधानसभाओं में जारी मतदान के बीच नेता और जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। कोई सोशल मीडिया पर तो टीवी चैनल्स के माध्यम से। इस बीच लोकसभा के भूतपूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी राय व्यक्त की है।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में एक बार फिर दरार दिखाई दे रही है। सपा अध्यक्ष विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार के साथ हैं, तो शिवपाल यादव ने एनडीए के उम्मीदवार कोविंद को वोट देने का ‘मन बना लिया है।’
आम आदमी पार्टी (आप) ने राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन करने का फैसला किया है। यह फैसला ‘आप’ के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुए बैठक के तहत किया गया।