निर्देशक अमित रॉय ने अपनी पहली फिल्म रनिंग शादी डॉट कॉम का नाम बदलकर रनिंग शादी करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। एक वैवाहिक बेवसाइट फिल्म के मूल नाम को लेकर अदालत चली गई थी, क्योंकि फिल्म का नाम उनकी वेबसाइट के नाम की तरह था।
बांग्लादेश में कम से कम 15 मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। असामाजिक तत्वों ने फेसबुक पर इस्लाम के प्रति असम्मान प्रदर्शित करने के आरोप लगाते हुए इस दुस्साहस को अंजाम दिया। घटना के बाद से इस मुस्लिम बहुल देश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत का आलम है।