यूक्रेन की सरकारी सेना और रूस समर्थित अलगाववादी व्रिदोहियों के बीच बढ़ती लड़ाई के पांचवें दिन भी पूर्वी यूक्रेन तोप के गोलों से दहला रहा। इस लड़ाई में दो सैनिकों की मौत हो गई जबकि दस घायल हैं।
यूक्रेन में आज तड़के अवदिवका औद्योगिक क्षेत्र में विद्रोहियों की ओर से किए गए हमले में तीन सैनिक मारे गए हैं। हमले में एक विद्रोही की मौत हो गई है जबकि एक के घायल होने की खबर है। यूक्रेन सेना के प्रवक्ता अलेक्जेंद्र मोटुजेएनयेक ने इस घटना की पुष्टि की है।
संयुक्त राष्ट्र के निवर्तमान :निवर्तमान: महासचिव बान की मून ने सभी देशों का आवान कर कहा है कि वह मानव तस्करी के मामलों की जांच करें और उन पर अभियोग चलाएं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों में सर्वाधिक संवेदनशील और पीडि़त महिलाएं, बच्चे और शरणार्थी हैं।