लॉस एंजलिस से फिलाडेल्फिया जा रहे एक अमेरिकी विमान में किसी यात्री ने 11 सितंबर 2001 की घटना से जुड़ी चेतावनी प्रसारित कर दी जिस कारण विमान में अफरा-तफरी मच गई। चालक दल को मजबूरन विमान फिलाडेल्फिया के बजाय फीनिक्स ले जाना पड़ा।
पिछले दो सप्ताह के दौरान यूरोप के दो बड़े देशों पर वामपंथ का रंग चढ़ता नजर आया। ब्रिटेन में हाथिये पर समझी जाने वाली वामपंथी और समाजवादी विचारधारा ने जबरदस्त तरीके से वापसी के संकेत दिए तो यूनान में वामपंथ का जादू एक बार फिर चला।