पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त यात्री को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान संख्या 754 से फीनिक्स स्काई हार्बर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार दिया गया। फीनिक्स पुलिस विभाग के सार्जेंट विंस लेवाइस ने बताया कि इसके बाद उसे यहां के मनोविज्ञान चिकित्सालय में जांच के लिए भेज दिया गया।
लेवाइस ने बताया, ‘हम ऐसी स्थिति में थे जहां विमान के टेकऑफ होते ही यात्री उठ खड़े हो गए और फर्स्ट क्लास की ओर बढ़ने लगे जहां वह यात्री ध्यान आकर्षित करने के लिए खड़ा था और अपनी सीट पर बैठने से इनकार कर रहा था। उसने 11 सितंबर की घटना वाला बयान देना शुरू कर दिया। हालांकि वह बयान अपने आप में सतर्क करने वाला और डराने वाला था लेकिन फिर भी वह चालक दल के सदस्यों को निर्देश (संभवतः उसकी मानसिक स्थिति थी नहीं थी) भी देता रहा।’
लेवाइस ने बताया कि कुछ यात्रियों की टिप्पणियां 11 सितंबर 2001 के हमले के सिलसिले में ही थी और उन्होंने सरकार पर भरोसा जताया। लॉस एंजलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस विमान ने 150 यात्रियों को लेकर सुबह 8.38 बजे उड़ान भरी थी जिनमें तीन बच्चे और छह चालक दल के सदस्य थे। ईंधन भरने के लिए एक जगह यह रुका भी और फिर फिलाडेल्फिया के लिए निकल पड़ा।