बनारस शहर का अपना मिजाज है। भोले की भांग है तो गंगा की निर्मलता भी। इस शहर के मिजाज में ही है, संस्कृति। इस शहर के लिए व्योमेश शुक्ल बहुत जाना पहचाना नाम है। रंगकर्मी, कवि, लेखक व्योमेश की टोपी में एक और पंख लगने जा रहा है। उनकी कविताएं अमेरिका के फिलाडेल्फिया के एक पार्क में बन रही दीवार पर अंकित होंगी।
लॉस एंजलिस से फिलाडेल्फिया जा रहे एक अमेरिकी विमान में किसी यात्री ने 11 सितंबर 2001 की घटना से जुड़ी चेतावनी प्रसारित कर दी जिस कारण विमान में अफरा-तफरी मच गई। चालक दल को मजबूरन विमान फिलाडेल्फिया के बजाय फीनिक्स ले जाना पड़ा।