![रक्षा बजट की जरूरतों से नहीं होगा समझौता : जेटली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8d745a57e3acda02fe60431c5a2e906e.jpg)
रक्षा बजट की जरूरतों से नहीं होगा समझौता : जेटली
रक्षा मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के बाद अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार रक्षा खरीद प्रक्रिया को तेज कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में रक्षा बलों के लिए बजट संबंधी जरूरतों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।