![भारत के इंटरसेपटर मिसाइल परीक्षण से भड़का पाकिस्तान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a2294f31e7ef0022dc6f3ff0529a0983.jpg)
भारत के इंटरसेपटर मिसाइल परीक्षण से भड़का पाकिस्तान
भारत द्वारा सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किए जाने पर पाकिस्तान ने कड़ी नाराजगी जताई है। पाकिस्तान ने कहा कि भारत का मिसाइल परीक्षण क्षेत्र में शक्ति संतुलन को बिगाड़ने का काम करेगा।