परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "हमने एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण सफलतापूर्वक किया है, नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) में लोड किया जा सकता है।"
उत्तर कोरिया ने आज सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया। इस मिलाइल की पहुंच अमेरिका के अलास्का तक है। परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने दावा किया कि यह मिसाइल इंटरकांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल की श्रेणी का है। इस कदम से अमेरिका भड़क गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से कहा कि वह उत्तर कोरिया को ऐसी बेवकूफियां सदा के लिए बंद करने को कहे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसरो की ओर से लॉन्च किए गए मिसाइल के सफल परीक्षण पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है। इसरो ने आज कार्टोसैट-2s सैटलाइट के साथ 30 नैनो सैटलाइट्स को पीएसएलवी-सी38 वीइकल से छोड़ा।
डीआरडीओ ने टैंक भेदी मिसाइल नाग का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण राजस्थान के रेगिस्तान में किया गया है। तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक मिलाइल का परीक्षण पिछली बार सफल नहीं रहा था। नाग पिछली बार अपने लक्ष्य से चूक गया था। इसकी तकनीकी खामियां दूर कर एक बार फिर इसका परीक्षण किया गया जिसमें यह सफल रहा है।
आज का दिन देश और देशवासियों के लिए बेहद खास है, वो यूं क्योंकि आज ही के दिन भारत ने पूरे विश्व में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्नीस वर्ष पूर्व तीन न्यूक्लियर परीक्षण के सफल होने की घोषणा की थी। जिसने न सिर्फ अमेरिका को ही बल्कि पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था।
उत्तर कोरिया ने अपने मुख्य सहयोगी और कूटनीतिक समर्थक चीन की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि चीन को उसकी रक्षा के लिए आभारी होना चाहिए। उत्तर कोरिया की सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चीन ने उसके संयम की परीक्षा ली तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।