![ट्रंप ने कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल को बर्खास्त किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5dee049b295eda82f93b7dbbec6f6cd4.jpg)
ट्रंप ने कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल को बर्खास्त किया
सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों समेत सभी शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासकीय आदेश का बचाव करने से इनकार करने वाली कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल सैली येट्स को न्याय विभाग के साथ विश्वासघात करने पर आज बर्खास्त कर दिया।