भारत में शौचालय विहीनों की धरती से चांद तक की लंबी कतार
यह सुनकर यकीन नहीं होगा लेकिन हाल का एक अध्ययन यही बताता है कि भारत में 60.4 फीसदी लोगों के पास शौचालय सुविधा नहीं है। इस 77.4 करोड़ की शौचालय विहीन आबादी को यदि कतार में खड़ा कर दिया जाए तो धरती से चांद क्या, उससे भी आगे की कतार लग जाएगी।