एक ताजा सर्वेक्षण रिपोर्ट में पांच भारतीय संग्रहालयों ने एशिया के सर्वश्रेष्ठ 25 संग्रहालयों में अपनी जगह बनाई है। भारत की सूची में लेह स्थित हॉल ऑफ फेम शीर्ष पर है जो यात्रियों को काफी आकर्षित करता है।
धरती का स्वर्ग यानी कश्मीर जितना मशहूर है, उसी का एक हिस्सा लद्दाख उतना ही अनजान है। जम्मू-कश्मीर राज्य के तीन मुख्य भौगोलिक क्षेत्र हैं, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख। लद्दाख के दो जिलों में से एक करगिल से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन लेह का सफर, लोग, संस्कृति, भूगोल सब रहस्यमय है। बौद्ध धर्म एवं संस्कृति का प्रमुख केंद्र भी है लेह।