![सोशल मीडिया नहीं शिकायत पेटिका के जरिये बात रखें जवान: सेना प्रमुख](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/66f87f0a2223148686908e58e7969f44.jpg)
सोशल मीडिया नहीं शिकायत पेटिका के जरिये बात रखें जवान: सेना प्रमुख
सेना के एक जवान समेत सुरक्षा बलों के कुछ जवानों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शिकायतें उठाने के बीच सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने आज सैनिकों से कहा कि अपनी बात देशभर के सेना मुख्यालयों में विभिन्न जगहों में रखी जाने वाली सुझाव-सह-शिकायत पेटिकाओं के माध्यम से सीधे उन तक पहुंचाएं।