![मोदी पाक को सलाह देने की बजाए खुद के गिरेबान में झांके : मायावती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/526483ba701c17d04ea942c557cfb7ec.jpg)
मोदी पाक को सलाह देने की बजाए खुद के गिरेबान में झांके : मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को दी गयी सलाह पर तंज कसते हुए कहा है कि पाकिस्तान के बारे में की गयी बयानबाजी ‘दूसरों को नसीहत, खुद की फजीहत’ की कहावत को चरितार्थ करती है।