प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर उठ रहे सवालों के बीच गुजरात विश्वविद्यालय ने आज स्पष्ट किया है कि पीएम ने वहां से प्रथम श्रेणी में एमए की डिग्री हासिल की है।
हरियाणा विधानसभा ने आज सर्वसम्मति से जाटों और पांच अन्य समुदायों को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण प्रदान करने से संबंधित विधेयक को पारित कर दिया। यह विधेयक जाट समुदाय द्वारा दी गई 3 अप्रैल की समय-सीमा से पहले पारित किया गया है। समुदाय ने पिछले महीने हिंसक आंदोलन छेड़ दिया था।