![शिवसेना ने कहा, संघ मुख्यालय सत्ता का दूसरा केंद्र](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/184aaa5a2dee7ec76163a4d3b1e889cd.jpg)
शिवसेना ने कहा, संघ मुख्यालय सत्ता का दूसरा केंद्र
शिवसेना ने आज कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय देश में सत्ता का दूसरा केंद्र बन गया है। सामना के संपादकीय में पार्टी ने फिर दोहराया कि वह राष्ट्रपति पद के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा और किसी को उपयुक्त नहीं मानती।