![जेठमलानी बोले, फीस नहीं मिली तो केजरीवाल को गरीब क्लाइंट मान लूंगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e50b2cc9b7dcf2c89c77c399f397bcea.jpg)
जेठमलानी बोले, फीस नहीं मिली तो केजरीवाल को गरीब क्लाइंट मान लूंगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के मानहानि केस में जाने माने वकील राम जेठमलानी ने नया बयान दिया है। जेठमलानी ने कहा है कि अगर उन्हें मुकदमे की पैरवी की फीस नहीं मिली तो वह अरविंद केजरीवाल को गरीब क्लाइंट मान लेंगे।