![हितों का टकराव: सचिन, कुंबले और द्रविड़ पर भी गाज संभव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4e15d64359b8dc36ec0d0a755e012079.jpg)
हितों का टकराव: सचिन, कुंबले और द्रविड़ पर भी गाज संभव
अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वी. वी. एस. लक्ष्मण जैसे पूर्व दिग्गज खिलाडिय़ों पर भी हितों के टकराव की गाज गिर सकती है क्योंकि ये सभी पूर्व खिलाड़ी किसी-न-किसी रूप में आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के अनुबंध से जुड़े हैं या फिर कंपनियों के साथ इनका करार है। इस वजह से उनकी बीसीसीआई से जुड़ी जिम्मेदारियां प्रभावित हो सकती हैं।