![रहाणे की दो साल की कड़ी मेहनत की अनदेखी नहीं कर सकते: कोहली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2936f178b8e2ccec61545cd592701066.jpg)
रहाणे की दो साल की कड़ी मेहनत की अनदेखी नहीं कर सकते: कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को साफ किया कि करूण नायर का एक तिहरा शतक उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के दो साल के निरंतर अच्छे प्रदर्शन पर हावी नहीं हो सकता जो पूरी तरह से फिट होने के बाद अंतिम एकादश में वापसी करेंगे।