करीब दस दिनों पहले आसमान में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल स्पाइसजेट का एक विमान उड़ान के दौरान एमिरेट्स के एक विमान के बेहद करीब आ गया था जिससे एक बहुत बड़ी दुर्घटना की परिस्थिति बन गई थी। हालांकि स्वजनित चेतावनी से एक बड़ा हादसा होने से पहले उसे टाल दिया गया।
ऐसे समय जब हर नेता चाहता है कि समाज में उसे अतिमहत्वपूर्ण व्यक्ति का दर्जा मिले और उसी के अनुरूप व्यवहार भी किया जाए तब कम से एक शख्स ने इसके उलट व्यवहार कर नेताओं की छवि को बदलने का प्रयास किया है।
दुबई से कोच्चि आ रहे स्पाइसजेट के विमान के चालक दल के प्रमुख ने विमान के कोच्चि हवाईअड्डे पर उतर जाने के बाद इसके शौचालय में छिपाकर रखा गया एक किलोग्राम सोना बरामद किया। सूत्राें ने बताया कि सीमाशुल्क अधिकारियों ने एक यात्राी को हिरासत में लिया है। इस व्यक्ति पर इस साेने के वाहक होने का संदेह है।