![भारत के पांच संग्रहालय एशिया के सर्वश्रेष्ठ 25 संग्रहालयों में शामिल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2ec1b54204eb46a1ab00731fa2d66a5d.jpg)
भारत के पांच संग्रहालय एशिया के सर्वश्रेष्ठ 25 संग्रहालयों में शामिल
एक ताजा सर्वेक्षण रिपोर्ट में पांच भारतीय संग्रहालयों ने एशिया के सर्वश्रेष्ठ 25 संग्रहालयों में अपनी जगह बनाई है। भारत की सूची में लेह स्थित हॉल ऑफ फेम शीर्ष पर है जो यात्रियों को काफी आकर्षित करता है।