![न्याय के लिए अदालत में लेखक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/992062190f062b88a02530de1f2fa62e.jpg)
न्याय के लिए अदालत में लेखक
तमिल लेखक पेरूमल मुगरुगन ने हिंदुत्ववादी धमकियों का मुक़ाबला करने के लिए अदालत में गुहार लगाई है। कुछ समय पहले उन्होंने कट्टरपंथियों के दबाव में आकर अपनी लेखकीय मौत की घोषणा कर दी थी। इस घटना ने बड़ी संख्या संख्या में देश-विदेश के बुद्धिजीवियों का ध्यान खींचा था।