![अम्मा को धक्का दिया गया, अन्नाद्रमुक के एक नेता का सनसनीखेज दावा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/60349b53c7f303c75a94dc7ad0be0be1.jpg)
अम्मा को धक्का दिया गया, अन्नाद्रमुक के एक नेता का सनसनीखेज दावा
अन्नाद्रमुक के एक नेता ने जयललिता की मौत पर सनसनीखेज दावा किया है। तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व स्पीकर पी. एच. पंडियन ने आरोप लगाया कि जयललिता को उनके पोएस गार्डन आवास में किसी ने धक्का दिया था जिसके बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।