" गांधी से घृणा करने वाले चर्चिल की बगल में गांधी "
ब्रिटिश संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कांसे की मूर्ति का शनिवार को ऐतहासिक अनावरण किया गया। इस दौरान कई मशहूर हस्तियां और राजनेता वहां मौजूद थे। महात्मा गांधी पहले भारतीय हैं, जिनकी मूर्ति लंदन स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर में स्थापति की गई है लेकिन मूर्ति को लेकर बहस हो रही है कि क्या मूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ही है या फिर हॉलीवुड कलाकार बेन किंग्सले की ? कई लोगों ने मूर्ति के अनावरण को लेकj फेसबुक पर कुछ इस प्रकार टिपण्णी की-