![स्मिथ की ईमानदारी पर सवाल उठाना गलत: क्रिकेट आस्टेलिया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3e7581529a2733770b94b53ac1bfe8f2.jpg)
स्मिथ की ईमानदारी पर सवाल उठाना गलत: क्रिकेट आस्टेलिया
स्टीव स्मिथ का पूरी तरह से बचाव करते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाना गलत है और भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान डीआरएस के विवादास्पद फैसले पर ड्रेसिंग रूम से मदद लेने के आस्टेलियाई कप्तान के फैसले में कोई गलत इरादा नहीं था।