Advertisement

कोहली-स्मिथ के बीच कहासुनी

भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके आस्ट्रेलियाई समकक्ष स्टीव स्मिथ के बीच आज तब गहमागहमी हो गयी जब मेहमान टीम के कप्तान ने अपने आउट होने के बाद डीआरएस लेने के लिये ड्रेसिंग रूम से इशारा मांगा।
कोहली-स्मिथ के बीच कहासुनी

आस्ट्रेलियाई पारी के 21वें ओवर में जब स्मिथ को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पगबाधा आउट किया तब मेहमान टीम के खिलाड़ी पसोपेश में थे कि वे स्मिथ के लिये डीआरएस लें या नहीं लें क्योंकि पहले ही डेविड वार्नर के लिये एक डीआरएस लिया जा चुका था जो भारतीय टीम के पक्ष में रहा था।

स्मिथ पहले नान स्ट्राइकर छोर पर मुड़े ताकि राय ली जा सके लेकिन चीजें तब गर्म होने लगी जब अंपायर ने देखा कि यह बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम की ओर भी मुड़ा है।

उन्होंने तुरंत ही हस्तक्षेप कर स्मिथ को रोकने की कोशिश की लेकिन मामले ने तब तूल पकड़ा जब कोहली भी अधिकारियों से बात करने में शामिल हो गये। डीआरएस के इस्तेमाल के संबंध में नियम स्पष्ट हैं कि ड्रेसिंग रूम से कोई संकेत नहीं दिया जाना चाहिए। स्मिथ और कोहली के बीच भी इससे थोड़े गर्मागर्म शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, इसके बाद स्मिथ पवेलियन लौट गये।

दोनों कप्तानों के बीच इस सीरीज के दौरान अभी तक मैदान पर कई बार कहासुनी हो चुकी है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad