![भारत के शाब्दिक हमलों के पीछे सीरीज में हारने का भय: स्टार्क](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e3184413c20a17f05fe74fec40eaf95e.jpg)
भारत के शाब्दिक हमलों के पीछे सीरीज में हारने का भय: स्टार्क
आस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि भारत को मेहमान टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज गंवाने का डर है और इसी कारण से वह विपक्षी टीम के क्रिकेटरों के खिलाफ लगातार शाब्दिक हमले कर रहा है।