![भारत के दो अमेरिकी लेखकों को 2017 का वेलकम बुक प्राइज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1f9ed6af2fc6fb34918ed1698a08b753.jpg)
भारत के दो अमेरिकी लेखकों को 2017 का वेलकम बुक प्राइज
भारतीय मूल के दो अमेरिकी लेखकों का चयन 30,000 पाउंड ईनामी राशि वाले वेलकम बुक प्राइज के लिए किया गया है। यह पुरस्कार स्वास्थ्य और चिकित्सा से संबंधित विषयों पर फिक्शन और नॉन फिक्शन कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है।