Advertisement

भारत के साथ गहरे संबंध चाहता है ट्रंप प्रशासन: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप प्रशासन भारत के साथ गहरे संबंधों का निर्माण करना चाहता है। साथ ही व्हाइट हाउस ने आत्मविश्वास जाहिर करते हुए कहा कि दोनों देश संबंधों का विकास करना जारी रखेंगे।
भारत के साथ गहरे संबंध चाहता है ट्रंप प्रशासन: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा, जैसी कि हमने अभियान और सत्ता हस्तांतरण के दौरान बात की थी, मेरा मानना है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ और अमेरिका-भारत व्यापार मामले में एक गहरा संबंध स्थापित कर रहे हैं।

सचिव ने कहा, और मुझे लगता है कि हम हमारी जिस विदेश नीति पर आगे बढ़े हैं, उस पर बढ़ना जारी रखेंगे। ट्रंप ने भारत-अमेरिका के सबंधों के बारे में बहुत स्पष्ट तरीके से और कई बार बात की है। साथ ही इसके विकास की उम्मीद भी जताई है।

स्पाइसर ने कंसास में कथित घृणा अपराध में 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या और एक अन्य के घायल होने की घटना की निंदा की। उन्होंने अमेरिकियों से उन सिद्धांतों के लिए खड़े होने का आग्रह किया जो उन्हें एकजुट करता है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad