![फार्म में चल रहे भारत का सामना अब आक्रामक ऑस्ट्रेलिया से](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/aee15715899965a29237eb214810c8c4.jpg)
फार्म में चल रहे भारत का सामना अब आक्रामक ऑस्ट्रेलिया से
बेहतरीन फार्म में चल रहे और पिछले 19 मैचों से अजेय भारत गुरुवार को जब चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में आक्रामक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा तो उसकी नजरें घरेलू मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने पर टिकी होंगी।