![दुबई खाद्य मेले में 64 भारतीय निर्यातक भाग लेंगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/94347dfb5dadb5981d1918a9da7a0c30.jpg)
दुबई खाद्य मेले में 64 भारतीय निर्यातक भाग लेंगे
दुबई में होने वाले खाद्य मेले में भारत से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों सहित विभिन्न खाद्य उत्पादों में कारोबार करने वाले 64 भारतीय निर्यातकों के भाग लेने की उम्मीद है। यहां स्थित भारतीय वाणिज्य दूत ने यह जानकारी देते हुये कहा कि ये निर्यातक कंपनियों कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के बैनर तले इस मेले में भाग लेंगी।