![अखिलेश की हुई जीत, सपा ने अंसारी की पार्टी का विलय रद्द किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e63d62ffa3ab2fd5deb35687a322e5f1.jpg)
अखिलेश की हुई जीत, सपा ने अंसारी की पार्टी का विलय रद्द किया
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अड़ जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की पार्टी के सपा में विलय को महज तीन दिन बाद शनिवार को रद्द कर दिया। पार्टी के इस निर्णय की चौतरफा आलोचना हुई थी।