![वादों का हिसाब मांगो तो धैर्य खो बैठती है सरकार और पुलिस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ccd153635c2c854a0d7baca563f5d6eb.jpg)
वादों का हिसाब मांगो तो धैर्य खो बैठती है सरकार और पुलिस
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के पुणतांबा गांव से अपनी उपज का वाजिब दाम मांगने को लेकर शुरू हुआ किसान आंदोलन मध्य प्रदेश के मंदसौर में आकर हिंसक हो गया। कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाने से ही किसानों की नाराजगी बढ़ी तो मंदसौर में पुलिस धैर्य खो बैठी।