![बीएसई का 1,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 जनवरी को खुलेगा, एनएसई में होगा सूचीबद्ध](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ee4cefee249f5db99572a5866b7faa2a.jpg)
बीएसई का 1,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 जनवरी को खुलेगा, एनएसई में होगा सूचीबद्ध
एशिया का सबसे पुराने शेयर बाजार बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 23 जनवरी को अपना बहु-प्रतीक्षित सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने जा रहा है। इसके तहत प्राथमिक बाजार में शेयर बेच कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।