![चैपल की सिफारिश जैसी गलती नहीं करूंगा : गांगुली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/24053a8c3a0342e9b4259b4e0e54402b.jpg)
चैपल की सिफारिश जैसी गलती नहीं करूंगा : गांगुली
सौरव गांगुली के पास भारत के अगले मुख्य कोच के चयन की जिम्मेदारी है और इस पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने 2005 में ग्रेग चैपल के नाम की सिफारिश करके जिस तरह की गलती की थी इस बार ऐसा कुछ नहीं करेंगे।