उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने प्रदेश की सभी टीमों की चयन समीतियों को एक झटके में बदल दिया। यही नहीं यूपीसीए ने हाईकोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को लोकपाल भी बनाया है। यूपीसीए के निदेशक पीडी पाठक ने शनिवार को बताया कि उत्तराखंड (मसूरी) में शुक्रवार को हुई यूपीसीए की बैठक में ये सभी निर्णय यूपीसीए के सचिव व निदेशक राजीव शुक्ला की मौजूदगी में लिये गये। उन्होंने बताया कि रणजी टीम के कोच रिजवान शमशाद की जगह अब पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को यह जिम्मेदारी दी गयी है। रिजवान को सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष अरविंद कपूर होंगे।
सीनियर चयन समिति महिला की अध्यक्ष नीतू द्विवेदी को बनाया गया है। इसी तरह अंडर 19, अंडर 16 व अंडर 14 टीमों के कोच और मैनेजर सब को बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश चंद्रमौली प्रसाद को यूपीसीए के लिये लोकपाल बनाया गया है। जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक को गौर हरि सिंहानिया क्रिकेट अकादमी का सलाहकार बनाया गया है।
एजेंसी