अभिषेक बच्चन की पिता से तुलना स्वाभाविक है। लेकिन दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है यह भी सभी जानते हैं। बरसों से बेरोजगार बैठे जूनियर बी अब टीवी के एक शो में आ रहे हैं।
ट्रेलर देख कर तो कम से कम यही लगता था कि तापसी पन्नू की फिल्म नाम शबाना थ्रिल और एक्शन से भरपूर फिल्म होगी। लेकिन तापसी पन्नू ने जो पसीना फिल्म में बहाया वह बेकार भले ही न गया हो लेकिन असर भी नहीं जमा पाया।