कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी 8 साल की बेटी आराध्या बच्चन को आज कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने खुद ट्वीट कर ऐश्वर्या राय बच्चन और अपनी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन के कोरोना मुक्त होने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने आशीर्वाद के लिए सभी का धन्यवाद अदा किया। अभिषेक ने इस बात की भी जानकारी दी है कि वो और उनके पिता अमिताभ बच्चन फिलहाल अस्पताल में ही डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण के कारण ऐश्वर्या और आराध्या को जुहू स्थित बंगले 'जलसा' में एक सप्ताह के लिए होम क्वॉरन्टीन किया गया था। लेकिन 17 जून को सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण ऐश्वर्या और आराध्या को नानावटी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
गौरतलब कि 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।