![टेस्ट क्रिकेट में 115 साल बाद ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने मोइन अली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e68e1745a115ea18f629d74c232c5890.jpg)
टेस्ट क्रिकेट में 115 साल बाद ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने मोइन अली
मोइन अली 79 साल बाद इंग्लैंड की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज हैं। उनसे पहले टॉम गोडार्ड ने 1938 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में हैट्रिक लगाई थी।