![हिलेरी बोलीं, बेलगाम ट्रंप को देश की कमान सौंपने का जोखिम नहीं ले सकता अमेरिका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1aeb6b3866e9e913ae12e80be265681f.jpg)
हिलेरी बोलीं, बेलगाम ट्रंप को देश की कमान सौंपने का जोखिम नहीं ले सकता अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा हमला बोलते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें बेलगाम बताते हुए कहा है कि देश उनके साथ जोखिम नहीं ले सकता।