![ऑफ स्पिन नहीं कर पाएंगे सुनील नारायण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/757a0c0050d78286d797cffc71bf555b.jpg)
ऑफ स्पिन नहीं कर पाएंगे सुनील नारायण
वेस्टइंडीज के रहस्यमयी सुनील नारायण को बुधवार को तब करारा झटका लगा जब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग सहित बीसीसीआई के सभी मैचों में ऑफ स्पिन करने से प्रतिबंधित कर दिया। यही नहीं भविष्य में ऐसी गेंद करने पर उन्हें निलंबन झेलना होगा।