बाहुबली से हार गई रुद्रमादेवी
दक्षिण भारत की फिल्मों को उत्तर भारत में भी अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है। दक्षिण की फिल्मों में रोमांच और रोमांस भरपूर होता है। अतिरेक से भरी इन फिल्मों के अब तक बॉलीवुडिया रीमेक बनते थे। पर कुछ समय से इन्हें डब कर उत्तर भारत के सिनेमा घरों में दिखाया जाता है।