 
 
                                    क्या बॉलीवुड बाहुबली से डर गया
										    बाहुबली के दूसरे भाग ने भारत में तहलका मचा दिया है। पहले ही दिन बाहुबली ने वाकई अपना बाहुबल दिखाया। इस फिल्म के पहले दिन के आंकड़े ही 100 करोड़ के दर्ज किए गए हैं। रामगोपाल वर्मा ने करोड़ी क्लब वाले खान, चोपड़ा, रोशन जैसे नाम लेकर उन पर निशाना साधा है। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    