![लंदन में ओपी नैय्यर के तराने](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a2e004339008d5fc1be630f660b6970f.jpg)
लंदन में ओपी नैय्यर के तराने
लंदन के नेहरू सेंटर में ओपी नैय्यर के गीतों से सजी शाम का आयोजन हुआ। कुल 140 सीटों वाले नेहरू सेंटर में 170 लोगों ने अर्पण कुमार और मीतल के मार्फत मुहम्मद रफी और आशा भोंसले की आवाजों को सुना। की-बोर्ड पर सुनील जाधव थे तो तबले पर केवल। गीतों से भरी इस शाम में कई लोग दूर-दूर से आए थे।